आर्टिस्ट वेलफेयर ग्रुप द्वारा लंगर लगाया गया….
आर्टिस्ट वेलफेयर ग्रुप (रजि.) चंडीगढ़ द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों (बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह) और माता गुजरी जी के धर्म और सच्चाई के लिए अपने प्राण न्योछावर के बलिदान दिवस पर ब्रेड पकोड़े और चाय का लंगर गुरुद्वारा साहिब और कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 42 चंडीगढ़ के समीप लगाया जिसमे लगभग 2000 लोगो को लंगर वितरित किया इस अवसर पर लंगर का शुभारम्भ अरदास के साथ शुरू हुआ और गुरु कृपा तक लंगर वितरित किया इस अवसर पर एरिया पार्षद जसबीर बंटी डुप्टी मेयर, भजन गायकार धनीराम गुलफाम सहित संगीत कलाकारों मे संजीव ठाकुर चेयरमैन, विनोद वालिया अध्यक्ष, हरचरण चनी उपअध्यक्ष,सेक्टरी कृष्ण राही, अमरजीत वित सचिव,दीपक रिखि, सुनील अंजोरिया, नरेंद्र निंदि, सुखदेव सिंह सुखी, बिट्टू बाजवा, सर्व अमन, अमरिक सिंह, गीता ठाकुर, अवतार खिवा, सनी उनेवाला भवानी दास, अजय चौहान,महंत जे के शर्मा,गुरमुख पप्पी, दर्शन दीप, धर्मपाल सहित
आर्टिस्ट वेलफेयर ग्रुप के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही


