भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत की महिला विंग बैठक सम्पन्न….
चंडीगढ़ ( )भारत विकास परिषद चंडीगढ़ प्रांत की महिला विंग द्वारा होटल पार्क- इन सेक्टर 35- C, चंडीगढ़ मे एक बैठक का आयोजन सुनीता महाजन की अध्यक्षता मे हुआ इस बैठक मुख्य वक्ता श्रीमती गीता गुप्ता राष्ट्रीय गतिविधि सह संयोजक, महिला सहभागिता ने अपने प्रवास के दोरान बताया की परिषद की महिला सहभागिता के अतंर्गत आने वाले सभी प्रकल्पों जैसे एनीमिया मुक्त भारत, आत्म- निर्भर भारत,बेटी पढ़ाओ-बेटी बताओ ,बाल – संस्कार,,सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान,बालिकाओं को सेफ- अनसेफ टच पर जागरूक करना,नए कार्यकर्ता तयार करना इत्यादि के बारे में बहुत विस्तार से और कहानियों के माध्यम से बताया। उन्होंने सभी बहनों से भी सुझाव लिए तथा उनका मार्गदर्शन भी किया।
बैठक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता महाजन,नैशनल गतिविधि मेम्बर,रीजन नॉर्थ -1 जो की जम्मू से पधारीं थीं, उन्होंने सभी बहनों का परिचय करवा आभार व्यक्त करते हुए सभी के साथ अपने विचार साँझा किए। इस बैठक मे
श्रीमती निर्मल अग्रवाल क्षेत्रीय संयोजक ने राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय संयोजक को माला पहना कर स्वागत किया और अपने विचार रखे।
श्रीमती जसपिंदर कौर सूरी प्रांतीय वित्त सचिव, चंडीगढ़ ने सभी का धन्यवाद किया।
श्रीमती मीना राणा, प्रांतीय संयोजक, महिला सहभागिता ने सभी बहनों को पटके पहनाए और उमा सिंगल डिस्ट्रिक्ट महिला संयोजक ने सभी का तिलक लगा कर स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट महिला संयोजक– प्रेम लता शा,पूनम सिंगला, सुमन गुप्ता द्वारा वंदे मातरम गाया गया बैठक मे श्रीमती अर्षि बंसल, प्रांतीय महिला संयोजक,पंजाब साउथ
श्रीमती गीता सिंगला, प्रांतीय महिला संयोजक,पंजाब इस्ट
श्रीमती अनुपमा रावल, प्रांतीय संयोजक,पंजाब इस बैठक मे उपस्थित रहे


