लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

बॉलीवुड के पुराने गीतों से सजी टैगोर थिएटर की शाम, अभिनेता धर्मेंद्र को गीत गाकर दी श्रद्धांजलि….

चंडीगढ़। सेक्टर-18 का टैगोर थिएटर सुनहरे दौर की दिल को छू लेने वाली धुनों से गूंज उठा। मौका था स्वरा संगम एंटरटेनर्स वेलफेयर सोसाइटी की ओर से साज और आवाज-एक शाम संगीत प्रशंसकों के नाम से आयोजन। यह संगीतमय शाम देश के दिग्गज संगीत गायकों को श्रद्धांजलि के तौर पर आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर 10 वर्ष की सायशा गुप्ता भी पहुंची थीं। उन्होंने सोनी टीवी के सुपरस्टार सिंगर सीजन-2 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोहा था।

कार्यक्रम में अपने समय के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए शोले फिल्म का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाना नवीन चावला और नरेश सैनी ने गाया। गाने के साथ एलईडी पर्दे पर शोले फिल्म का गाना भी चलाया गया। इसके बाद स्थानीय लोग जिन्हें गाने का शौक है उन्होंने भी एक के बाद एक पुराने गानों की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।

पूनम शर्मा और सुरिंदर ककर ने “लेकर हम दीवाना दिल, फिरते हैं मंज़िल मंज़िल…. सुनाकर सबका मन मोह लिया डॉ. एसएस भाटिया ने गाना छू लेने दो नाजुक होठों से, सचिन सिक्का ने जीवन के दिन छोटे सही, संजय शर्मा ने ऐ मेरे हमसफर, डॉ. दीपक ने तोबा यह मतवाली चाल, डॉ. सत्यभूषण ने इस प्यार से मेरी तरफ न देखो प्यार हो जाएगा सुनाया।

इसके बाद संजय कौशल ने हम प्रेमी प्रेम करना जाने, डॉ. सुधांशु ने ये परदा हटा दो, अंश वर्मा ने बाजीगर ओ बाजीगर, संयाश गुप्ता ने सत्यम शिवम सुंदरम, रेयान सैनी ने दीवाने हैं दीवानों को न घर चाहिए।

दीपा बोस ने जय जय शिव शंकर, बबल प्रीत ने जानू मेरी जान, जगत सिंह ने मुस्कुराता हुआ गुल खिलाता हुआ, सुरिंदर ने लेकर हम दिवाना दिल’ गाकर खूब तालियां बटोरी। लोग साथ में गुनगुनाते भी रहे।

स्वरा संगम के प्रेसिडेंट, मिस्टर अमिताभ सेनगुप्ता ने बताया कि महान संगीत सच में हमेशा ज़िंदा रहता है।”

और बताया की कार्यक्रम में आनंद शैरी म्यूजिकल बैंड की धुन पर लगभग 60 प्रसिद्ध गायक अपनी गजलें, फिल्मी गाने, और नृत्य और छोटे बच्चो ने पोयम् इत्यादि प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। इसके साथ

मुख्य गाने जानेमन जानेमन तेरे दो नयन,

बदन पा सितारे, जानू मेरी जान, मुस्कुराता हुआ गुलखिलता हुआ,

लेकर हम दीवाना दिल,

अजी ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा,ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे इत्यादि गीतों को मुख्य गीतकार मुख्य डॉ दीपक,बिजन नाथ,डॉ. एस डी शर्मा,डॉ सत्यभूषण,शिव आनंद,संजय कौशल,सुप्रिया सेनगुप्ता,जयमाल्या सेंगपुटा

दीपांकर दास,डॉ सुधांशु

मेल्विन भारती,अंश वर्मा

सायशा गुप्ता, रियान सैनी

आर एन दत्ता,श्रीदिपा बोस,

राजीव, अमिताभ सेनगुप्ता,

डॉ ससेनगुप्ता, बब्बल प्रीत

जगत सिंह,सुरिंदर कक्कड़,

मनीष बनर्जी, आरसी दास,

नवीन चावला, सुनीता धीमान

सुतापा शर्मा, अनुराधा,

सुष्मिता, मनीष कौशल,

हरजीत सिंह,पल्लवी

यशी शर्मा, अनन्या मुखर्जी

अनन्या दत्ता शर्मा, मोहित शर्मा, संचिता,रानी सुमन

एडवोकेट प्रिंस शर्मा, पूनम शर्मा, संजय बख्शी, नरेश सैनी,मिर्नालिका दास

,सुतापा शर्मा,अनुराधा

सुष्मिता,मनीष कौशल,हरजीत सिंह

पल्लवी,जयमालिस सेंगु

राजीव,मोहित शर्मा,संचिता

रानी सुमन,अब्दुल प्रीत,सुरतिदेर कक्कल,पूनम शर्मा,संजय बख्शी,उपस्थित सभी सिंगरो ने अपने गीतों से दर्शको का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। लोग साथ में गुनगुनाते भी रहे