स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कुछ मांगे लेकर और काले बिल्ले लगाकर सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन
पंचकुला 12 मई 2020
वेतन में भेदभाव के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन समान काम के बदले समान वेतन लागू करने की मांग
वेतन में भेदभाव समाप्त कर समान काम समान वेतन लागू करवाने और ठेकेदारों को बीच से हटाकर सीधे विभाग के रोल पर लेने की मांग को लेकर सामान्य हस्पताल सेक्टर 6 के कच्चे स्वास्थ्य कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर सांकेतिक रोष प्रदर्शन किया। इस आंदोलन के दौरान शारीरिक दूरी सैनिटाइजेशन व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया
इस प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव विजय पाल सिंह ने कहा कि कोराना वायरस महामारी के चलते आज स्वास्थ्य विभाग का ढांचा इस महामारी से लड़ने के लिए सबसे पहली कतारों में है। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, ठेका कर्मचारी, एन एच एम कर्मचारी, आशा वर्कर्स आदि सभी अपनी जान जोखिम में डालकर देश व समाज को इस महामारी से बचाने के कार्य में जुटे हैं। परंतु अभी भी हमें सरकार अपने रोल पर लेने के लिए तेयार नहीं है और न ही समान काम समान वेतन देने के लिए तैयार है। सरकार अपने दोगुना वेतन देने के वादे से भी पीछे हट चुकी है। दोगुना वेतन तो दूर की बात कच्चे कर्मचारियों के साथ तो वेतन में ही भेदभाव हो रहा है और इसके साथ-साथ ठेकेदारी प्रथा के शोषण के शिकार हो रहे हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि ठेकेदारों को बीच से निकाल कर कच्चे कर्मचारियों को सीधे विभाग के रोल पर ले, समान काम समान वेतन लागू किया जाए, सभी वर्कर्स की समय-समय पर जाँच सुनिश्चित हो, सभी वर्कर्स को इस दौरान दोगुना वेतन/मानदेय दिया जाए, सभी वर्कर्स को एक समान रूप से 50 लाख बीमा कवरेज दिया जाए, सभी को तमाम सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए जाएं। इस रोष सभा को जगत सिंह, सतीश कुमार ने भी संबोधित किया।
जारीकर्ता
रमा
जिला प्रधान,
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन, जिला पंचकुला
7837047490