350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन…..
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी, भाई मति दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन डेराबस्सी गुरुद्वारों से होते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाभा साहिब पातशाही की ओर रवाना हुआ। नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और गु: ग्रामीण श्री सिंह सभा डेराबस्सी द्वारा पास के बस स्टैंड से किया गया।
सरदार गुरु दर्शन सिंह सैनी सभी संगतो के साथ माथा टेका और गुरु दर्शन सैनी की तरफ से भाखरपुर काका वैष्णो ढाबा में दूध और बिस्कुट मट्ठी के लंगर का आयोजन किया गया।


