लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

पंचकूला में सिद्ध पौणाहारी भजन उत्सव तथा सर्व सांझा हिमाचली धाम कि धूमधाम से आयोजित…

पंचकूला । ( ):- राष्ट्र, मानव व समाज के कल्याण व शांति के लिए हिम एकता वेलफ़ेयर महासंघ पंचकूला ट्राईसिटी द्वारा महासंघ के स्थापना दिवस पर सिद्ध पौणाहारी वार्षिक भजन उत्सव -2024 बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया ओर इस पहले पंचकूला- में पहली बार सिद्ध बाबा जी की झंडा कीर्तन फेरी शोभायात्रा निकाल कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिमाचल संस्कृति व परंपराओं के आधार पर सर्व सांझी हिमाचली धाम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हिम एकता वेलफ़ेयर महासंघ के प्रमुख अध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सिद्ध बाबा बालकनाथ पौणाहारीजी के शुभ आशीर्वाद से ज्योति प्रज्ज्वलित महासंघ के संस्थापक चेयरमैन समाजसेवी पंडित आरके शर्मा जी तथा फाऊंडर संचालक व प्रधान विक्रांत शर्मा तथा पंचकूला नगरनिगम के मेयर कुलभूषण गोयल तथा महासंघ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ज्योति प्रचंड की गई। इसके तत्पश्चात् बाबाजी के धूने को भी प्रज्ज्वलित किया गया।

सिद्ध बाबा पैणाहारी जी के जयकारों से हिमाचली गायिका सोनम चौधरी ने गणेश वंदना कर मंच का गायन का शुभारंभ किया ओर उनके हिमाचली मुख्य गायक अमित मित्तू ने तो बाबाजी के भजनों पर सभी को खुद नचाने पर मजबूर कर दिया

ऊमेश शर्मा तथा संगठन सचिव ने बताया कि सिद्ध बाबा पौणाहारी के संकीर्तन दरबार कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, ज़िला अध्यक्ष बीजेपी दीपक शर्मा, हरेंद्र मलिक जिलाउपाध्यक्ष,

सिद्धार्थ राणा नाढा मंडल अध्यक्ष, कमल अवस्थी बीजेपी पंचकूला कार्यालय इंचार्ज, एमसी लुबाणा जी, एमसी ऊमेश सूद, सुमीत सिंगला एवं पंचकूला एमसी ओमवती पुणिया, पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया ने भी बाबाजी के दरबार में माथा टेका।

हिम एकता वेलफेयर महासंघ के इस मौके पर सीनियर उपप्रधान देशराज शर्मा, बृजमोहन उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, अशोक कुमार, जगरुप सिंह,वित्त सचिव सुशील पंडित, सचिव राकेश शर्मा, संगठन सचिव नरेश शर्मा तथा कमलदेव धीमान, प्रचार सचिव रविन्द्र राणा, नरेश पंडित, कमल शर्मा, प्रेस सचिव हरीश शर्मा, सलाहकार मान सिंह, रविंद्र नक‌ई, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार, जोगिंदर डोगरा, रवि राणा, पवन शर्मा, जगदीश नलोट, रण सिंह, सौरभ, तिलक, प्यार सिंह, गुरु प्रसाद व अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।