लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

वंदना पाठक द्वारा फिर शानदार आईकॉनिक किड्स अवॉर्ड शो का आयोजन…

वंदना पाठक ने एक बार फिर शानदार आईकॉनिक किड्स अवॉर्ड शो का आयोजन करके साबित कर दिया कि वह अपने काम के प्रति कितनी सजग और पारंगत है। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट सेक्टर 26 चंडीगढ़ में, खरड़ स्थित *अ रिदम आफ डांस अकैडमी* की संचालिका वंदना पाठक ने फैशन शो व डांस कंपटीशन का आयोजन किया। शो मे मुख्य अतिथि – अमनदीप कौर (सामाजिक कार्यकर्ता, मॉडल और अभिनेञी) के साथ

सेलिब्रिटी अतिथि – निम्रत प्रताप सिंह (मॉडल और अभिनेता) के अतिरिक्त वी वीआईपी गेस्ट – सोनू सेठी, विकास,सांत्वना केन, रवीना आदमपुरिया, एकम बोपाराय, रोड़ु से सुनील ठाकुर तथा अमर वर्मा (फोटोग्राफी पार्टनर) के अलावा रवि सूद (ओरेन इंटरनेशनल के मालिक) काबिले जिक्र है कि मेकअप का इंतजाम ओरेन टीम द्वारा किया गया।

जज पैनल मे सतविंदर मैम, कोरियोग्राफर डायमंड मयूरी, मॉडल – सोनाली शर्मा शामिल हुए। फैशन शो कंपटीशन में 4 से 8 साल की (रैंप वॉक) विजेता – मन्नत, प्रथम उपविजेता – सोफिया,

द्वितीय उपविजेता – जपजी,

सुरुचिपूर्ण व्यक्तित्व पुरस्कार – अमायरा ठाकुर, सर्वश्रेष्ठ आत्मविश्वास – अर्शप्रीत कौर

9 से 15 साल मे (रैंप वॉक), द्वितीय उपविजेता – सेजल प्रथम रनर-अप – हेज़ल और

विजेता – वंदिता शर्मा रही।

नृत्य मे विजेता – मन्नत दूसरा – सेजल, तीसरा – कियारा बने। प्रतिष्ठित भांगड़ा नृत्य मे अनमोल समॉ बांधकर अवार्ड अपने नाम किया। गिद्दा रानी का अवार्ड कैरा ने जीता।

मिस कैटिगरी मे फर्स्ट रनर अप आशी सिंह, दूसरी रनर-अप श्रुति बाजवा,विजेता – आरुषि पटियाल रही। वहीं दूसरी और मिस कैटेगरी मे प्रतिष्ठित आकर्षक व्यक्तित्व प्राइज अन्वेषा कंसल ने हासिल किया । इंस्पिरेशनल वूमेन अवार्ड ट्विंकल ने हासिल किया। मौके पर मौजूद शो की ऑर्गेनाइजर वंदना पाठक ने रिंकी रावत को अपने शौ की सबसे बड़ी सपोर्ट बताते हुए उसकी खूब तारीख की साथ ही खूबसूरती से आयोजित हुए इस शो में हिस्सा लेने हर एक व्यक्ति धन्यवाद किया।