पैरागॉन स्कूल-71 में आयोजित हुए ‘ला कार्निवल’ में बच्चों ने की मस्ती…
मोहाली 18 फरवरी 2024: मोहाली के अग्रणी स्कूलों में एक पैरागॉन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71 में आयोजित ’ला कार्निवल’ में बच्चों ने खूब मौज मस्ती की , उन्होंने रोचक खेलों में अपना उत्साह दिखाया और एक सफल उद्यमी बनने के लिए गुर भी सीखे।
इस असवर पर स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह शेरगिल ने कहा कि इस तरह की मंनोरंजक गतिविधियों को करवाने से बच्चों में एकाग्रता बढ़ती है जिससे उनका मनोबल बढ़ता है, उनकी सोच में सकारात्मक विचारों की उत्पति होती है और बच्चों के व्यक्तित्च में निखार आता है ।
स्कूल की प्रिंसिपल जसमीत कौर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है और वे समाज में रहकर अपने कार्यो को सफलतापूर्वक संपन्न कर अपनी मंजिल का पाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल भविष्य में भी इस तरह के उत्साहपूर्ण गतिविधियों को आयोजित करवाता रहेगा।
इस बीच, स्कूल परिसर के बड़े व खुले मैदान में आयोजित इस कार्निवल में बेबी शो सभी आंगुतकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। बेबी शो में ढाई साल के नन्हें बच्चों से लेकर 4 साल के बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया । इस शो में नन्हें बच्चों के बीच विभिन्न रोचक प्रतियोगिताए करवाई गई जिसमें मिस एडोरेबल, मिस स्वीट स्माइल, हेंडसम हंक, कर्ली हेयर आदि शामिल थी। नन्हें बच्चों ने रैंप पर माडलिंग की और सभी दर्शकों का दिल जीता। इस अवसर पर सभी बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया। बच्चों की माताओं के बीच लवली माम प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई।
वहीं ‘ला कार्निवल’ में बच्चों के लिए रोचक व मंनोरंजन खेलों का आयोजन भी किया गया जिसमें ‘टास द रिंग’, ‘ग्लास फिक्सिंग गेम’, ‘कैच द मैच गेम’, ‘फिल्प द कायन’ आदि खेल सम्मलित थें, बच्चों ने इनमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा बच्चों और उनके अभिभावकों ने स्किपिंग, कंचे, पिट्टू आदि जैसे पारंपरिक खेलों में भी हिस्सा लिया।
कार्निवल में स्कूल के स्टाफ सदस्यों द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए जिसमें आर्टिफिशियल ज्वैलरी, घरेलु बेकरी, सजावटी सामग्री, शामिल थे। एक अद्भुत चाय का स्टाल, स्टेशनरी, और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के भे स्टाल थे। कुछ स्टाल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी लगाए गए थे, जिसका उद्देश्य उनमें उद्यमिता के गुणों को विकसित करना था।
सुचेतक स्कूल ऑफ एक्टिंग द्वारा नशे की लत पर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया, जिसने आगंतुकों को समाज में नशे की समस्या के बारे में जागरूक किया।
इतना ही नही, कार्निवल में स्कूल के मनोवैज्ञानिक विभाग द्वारा बच्चों व बड़ों के लिए रिलेशनशिप थैरेपी सेशन का भी आयोजन किया गया।