India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि पर संगीतमय संध्या “अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर” कल 10 फरवरी को टैगोर थियेटर में….

चण्डीगढ़ : भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूज़िकल इवनिंग ‘एलाइव फॉरएवर’ लता मंगेशकर’ का आयोजन 10 फरवरी को टैगोर थिएटर में किया जा रहा है। म्यूजिकल वेव्स और पैथीओज़ वेलफेयर सोसाइटी एवं रूट्स स्कूल, हॉलीडे इन्, हयात, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के आपसी सहयोग से आयोजित इस म्यूजिकल इवनिंग में सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर होंगे। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर अमन अरोड़ा शिरकत करेंगे।

जानकारी देते हुए आयोजक गायक परम चंदेल, विकास सिंगला और राजेश जी ने बताया कि स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर जी की जादुई आवाज़ के पूरी दुनिया में दीवाने हैं। मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित और काजोल तक हिंदी सिनेमा के स्क्रीन पर शायद ही ऐसी कोई बड़ी अभिनेत्री रही हो जिसे लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ न दी हो।
उठाए जा उनके सितम (अंदाज), हवा में उड़ता जाए (बरसात), आएगा आएगा आएगा आने वाला (महल), घर आया मेरा परदेसी (आवारा), तुम न जाने किस जहाँ में (सजा), ये जिंदगी उसी की है (अनारकली), मन डोले मेरा तन डोले (नागिन), मोहे भूल गए साँवरिया (बैजू बावरा),यूँ हसरतों के दाग (अदालत), प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री 420),रसिक बलमा (चोरी चोरी), ऐ मालिक तेरे बंदे हम (दो आँखे बारह हाथ), आ लौट के आजा मेरे गीत (रानी रूपमती), प्यार किया तो डरना क्या (मुगल ए आजम), ओ बसंती पवन पागल (जिस देश में गंगा बहती है), अल्लाह तेरो नाम (हम दोनों), पंख होते तो उड़ आती रे (सेहरा), बिंदिया चमकेगी (दो रास्ते), चलते चलते (पाकीजा), सुन साहिबा सुन (राम तेरी गंगा मैली), कबूतर जा जा(मैंने प्यार किया), मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ है (चाँदनी), यारा सीली सली (लेकिन),दीदी तेरा देवर दीवाना (हम आपके है कौन), मेरे ख्वाबों में जो आए (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे), दिल तो पागल है (दिल तो पागल है), जिया जले जाँ जले (दिल से) और हमको हमीं से चुरा लो(मोहब्बतें) कुछ ऐसे ही चुनिंदा गीत हैं, जिन्हें लता जी अपनीआवाज़ से अमर कर दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि संगीतमय संध्या अवसर पर पंजाब के चीफ टाऊन प्लानर पंकज बावा, होटल हॉलीडे इन व केसी रेजिडेंसी के एमडी प्रेमपाल गांधी, केसी सिटी के एमडी अजय खरबंदा, चण्डीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा, सोसाइटी फॉर एजुकेशनल एंड एनवायरमेंट डेवलपमेंट के संस्थापक व अध्यक्ष सुनील रोथा तथा चेयरमैन उत्तम कुमार वेरका, समाजसेवी नागेश शर्मा, एनजीओ सरवनी की संस्थापक संचालक सुश्री दृष्टि खरबंदा व जाने माने गायक बृजेश आहूजा माननीय अतिथि होंगे।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें