चुनाव की सुगबुगाहट, साथ ही राजनीतिक लोग सक्रिय…
चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसके साथ ही राजनीतिक लोग सक्रिय हो गए हैं । चुनाव की सरगर्मियों में हर एक पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर अपनी टिकट के लिए लाम बंद हो रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस दफ्तर में चहल कदमी बढ़ गई है। हाल ही में करनाल संसदीय सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश करने चंडीगढ़ आए राजेश शर्मा ने अपना फॉर्म भरा और कहा कि वह हरियाणवी है और हरियाणा के लोगों की भावनाओं को बखूबी समझते हैं। करनाल के सांसद सीट से उन्होंने लड़ने का संकल्प दोहराया और साथ ही कहा कि वह जीत कर करनाल की जनता की सभी अपेक्षाओं पर पूरा उतरेंगे। कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता रहे है और कांग्रेस की विचारधारा से बहुत प्रभावित है, कांग्रेस पार्टी ने इस देश को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह भी सच्चे कांग्रेसी सिपहसालार बनकर अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश के लोगों की सेवा करेंगे।
उनके साथ आए राजीव अत्री ने भी कांग्रेस की नीतियों को अपना समर्थन दिया। वहीं दूसरी और राजेंद्र मेवाती ने भी अंबाला संसदीय सीट के लिए अपनी दावेदारी पेश की और अपना फॉर्म भरा, मेवाती अभी नेशनल कोऑर्डिनेटर शेड्यूल्ड कास्ट डिपार्मेंट बनाए गए है। राजेंद्र ने कहा कि वह अंबाला से चुनाव लड़कर और जीतकर कांग्रेस की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। वे अपने साथ उमेश चौहान को लाए थे जो एक युवा कार्यकर्ता है।