रेखा हिंदवार” जो अपने सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है…
हर व्यक्ति अपने जीवन में एक सपना देखता है और लक्ष्य निर्धारित करता है और उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करता रहता है । ऐसे ही अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित एक नाम है “रेखा हिंदवार” जो अपने सपने को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। बी.टेक. डिग्री पास और पेशे से आई.टी. सॉफ्टवेयर इंजीनियर मॉडल ने बातचीत के दरमियान बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है और मोहाली में रहकर काम कर रही है, आर्मी बैकग्राउंड से हैं। जीरकपुर फैशन शो में हिस्सा लेने आई रेखा ने कहा कि वह बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थी और सही मौके और सही प्लेटफॉर्म का इंतजार कर रही थी। मीत संधू के फैशन शो में उसे लगा कि यहां उसे वह मौका मिल सकता है जिसकी वह इंतजार में थी हालांकि पहली बार स्टेज पर कदम रखा था लेकिन कई प्रतियोगियो को शिकस्त दे कर फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया । रेखा ने बातचीत में बताया कि अर्चना मैडम ने उनकी ग्रूमिंग में बहुत मदद की तथा उनके अंदर आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।
अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखरते हुए खुलासा किया कि उनका एक सीक्रेट गुरु भी है जिससे ग्रूमिंग की शिक्षा मिलती है। तथा आत्मविश्वास बढ़ाने में माता जी का भी बहुत बड़ा योगदान है। बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वह अब इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहेंगी। काबिले जिक्र है कि रेखा एक कामयाब लेखिका हैं जिनकी दो किताबें पब्लिश हो चुकी है। सिंगिंग और डांसिंग की शौकीन भी हैं “हिंदवार” । भविष्य के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी तमन्ना है, पंजाब के सिंगर के साथ बतौर मॉडल काम करना ।