फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने को तैयार…
फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने को तैयार, नई उभरती हुई मॉडल “हरमन टांक” ने अपने अंदर छुपी संभावनाओं को उजागर कर दिया जब उन्होंने पहली बार स्टेज पर कदम रखते ही अपने नाम सेकंड रनर-अप का खिताब किया। जी हां साहब बात हो रही है 19 वर्षीय उभरती हुई मॉडल की। स्टेज पर बढ़िया रैंप वॉक करके और सभी सवालों का आत्मविश्वास से जवाब दे के, अपने नाम के मुताबिक सबका मनमोहने वाली “हरमन” ने हालिया जीरकपुर में हुए फैशन शो में अपना परचम लहरा दिया। बेहद चंचल स्वभाव की, मासूम दिखने वाली मॉडल के सपने ऊंचे हैं, वह अपने आप को अगले साल फेमिना मिस इंडिया में देखती है। फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने की इच्छा रखने वाली हरमन अभी अपने खर्चे के लिए यु.स. लॉजिस्टिक्स में काम करती है।
बता दें कि वह साथ-साथ कानून की पढ़ाई भी कर रही है। हरमन ने बताया कि स्टेज पर उतरने से पहले उन्होंने विधिवत ट्रेनिंग ली, साथ ही मीत संधू की तारीफ करते हुए कहा कि न केवल उन्हें स्टेज दिया बल्कि ग्रूमिंग और कॉन्फिडेंस बिल्ड अप करने में भी मदद की। अपने भविष्य को लेकर सजग हरमन टांक फैशन की दुनिया में एक आइकन बनना चाहती है। और इसके लिए जिस भी तरह की मेहनत की जरूरत पड़ेगी वह पीछे नहीं हटेगी । हरमन ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता और परिवार का संपूर्ण सहयोग मिलता है जिसकी वजह से वह जिंदगी में आगे बढ़ पाने में कामयाब हो रही है ।