जानी मानी कत्थक नृत्यांगना डॉ समीरा कौसर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा….
संगीत एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चंडीगढ़ की जानी मानी कत्थक नृत्यांगना डॉ समीरा कौसर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। पंजाब विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और नृत्य में पीएचडी डॉ. समीरा कोसर ने अल्पायु से ही कत्थक नृत्य सीखना शुरू किया और गुरु कुंदन लाल गंगानी , गुरु डॉ शोभा कौसर तथा गुरु ब्रिज मोहन गंगानी सरीखे वरिष्ठ गुरुओं के शिष्यत्व में अपनी प्रतिभा को निखारा। प्राचीन कला केंद्र की डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर शोभित डॉ समीरा शास्त्रीय कलाओं के संज्ञानात्मक कोण को उजागर करके विशेष रूप से व्यावहारिक कथक के क्षेत्र में कार्य कर रहीं हैं।
भारतीय शास्त्रीय कलाओं को नयी पीढ़ी में प्रसारित करने हेतु इन्होने प्राचीन कला केंद्र में गुरु शिष्य परंपरा के तहत देश ही नहीं विदेशी छात्रों को भी संगीत एवं नृत्य की शिक्षा एवं जहां प्रशिक्षण देने के लिए विशेष योगदान दिया है।
.