भाजपा मंडल नंबर 11 की अध्यक्षा ने लँगर सेवा की…
चंडीगढ़:-अयोध्या में बहुप्रतीक्षित राम मंदिर के नवनिर्माण और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शहर वासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। शहर भर में गली मोहल्ले और मार्किटों में राम भक्तों द्वारा लँगर का आयोजन किया गया। इस दौरान जगह जगह पर छोले-कुलचे, चाय, खीर, कड़ी चावल और मीठे हलवे का प्रसाद बांटा गया। इसी क्रम में भाजपा मण्डल नबर 11 की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और उनकी टीम ने सेक्टर 19 डी में मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन, सेक्टर 19 सी, सिटी ब्यूटीफुल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सेक्टर 21 में नामदेव भवन के सामने आयोजित लँगर में सेवा निभाई।
उन्होंने जय श्री राम के जयघोष के साथ सभी में लड्डू बांट कर सब का मुंह मीठा करवाया ।