शिव पार्वती सेवादल चंडीगढ़ श्री राम जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम में 25 जनवरी से विशाल भंडारा…
भगवान श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में कल 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में भी उत्साह का माहौल है। इस भव्य आयोजन को लेकर शहर की तमाम छोटी बड़ी धार्मिक संस्थाएं बढ़ चढ़कर आगे आ रही है हरीश पर्व को मना रही है। इसी सिलसिले के तहत शिव पार्वती सेवा दल चंडीगढ़ सेक्टर 45 गांव बुडेल की ओर से 25 जनवरी से भगवान श्री राम जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इसके बारे में शिव पार्वती सेवादल चंडीगढ़ के दास राजेंद्र सिंह सामंत और कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंगला ने बताया कि इस भंडारे को लेकर ट्राई सिटी चंडीगढ़ सहित अन्य शहरों से भी प्रभु राम भक्त बड़ी श्रद्धा से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर अपने सुझाव सहयोग और दान आदि को लेकर उनके मोबाइल नंबर 98881-62999 पर संपर्क किया जा सकता है।