सुभाष चंद्र पटियाल को सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन (लेडीस एंड जेंट्स) सेक्टरों 45 की कमान

चंडीगढ़, 1 जनवरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन (लेडीस एंड जेंट्स )सेक्टर 45 चंडीगढ़ की जरनल बॉडी मीटिंग का रविवार को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 50 में आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। कमल किशोर शर्मा को सर्वसहमति से सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन (लेडीस एंड जेंट्स )सेक्टर 45 का चेयरमैन घोषित किया गया। नियुक्त पदाधिकारी प्रेसिडेंट सुभाष चंद्र पटियाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश्वर गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट रवि कालिया, जनरल सेक्रेटरी हरीश चुटानी, जॉइंट सेक्रेटरी सूरज कोहली, फाइनेंस सेक्रेटरी एसी अग्रवाल प्रेस सेक्रेटरी आर के वर्मा तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए कोमल चंद, सुनील भल्ला, दिलबाग,सुरेश कैले, मैडम ग्रोवर, मैडम झाजी और रंजू गुप्ता को चुना गया।