ए रीदम ऑफ़ डांस अकादमी ने आइकॉनिक किड्स अवार्ड शो का महात्मा गाँधी ऑडिटोरियम सेक्टर 26 चंडीगढ़ मे शानदार आयोजन किया…
खरड़ स्थित वंदना पाठक की ए रीदम ऑफ़ डांस अकादमी ने आइकॉनिक किड्स अवार्ड शो का महात्मा गाँधी ऑडिटोरियम सेक्टर 26 चंडीगढ़ मे शानदार आयोजन किया. शो में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि शेर सिंह (पी.एस.पी. ग्रुप और लक्सुरियो सुख प्लाजा के प्रबंध निदेशक जबकि वी़आई.पी. गेस्ट – मेघा मारवाह, दिनेश सरदाना सुनीता,सोनू सेठी, रवि सूद (ओरेन इंटरनेशनल के मालिक) ज्ञात हो कि सारा मेकअप ओरेन टीम द्वारा किया गया। ज्युरी मे सतविंदर मैडम व डायमंड मयूरी ने शिरकत की ।
इनके अलावा कुछ और वीआईपी अतिथि भी शामिल हुए थे । प्रीत मैडम और श्रीमान राज, एकम बोपाराय, सिमरन कौर व किरण मूंगा हाजिर थे। शो के सब वस्त्रो का प्रबंध श्रीम (स्टाइलिश क्लोसेटऔर बुटीक ) की तरफ से किया गया था। शो में अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज की गई, बच्चों के रैंप वॉक में (4 से 8 साल की उम्र के ) विजेता – सिद्धक, प्रथम उपविजेता – आरव, द्वितीय उपविजेता – अरन्या रैंप वॉक (9 से 15)
विजेता – अन्वेषा कंसल, प्रथम उपविजेता – मेहविश द्वितीय रनर अप – वंदिता शर्मा रहे। वहीं दूसरी और रैंप वॉक के लिए (4 से 8 श्रेणी)
सर्वोत्तम पोशाक – अनाया गुप्ता, सर्वोत्तम शैली – गुरुअंश बेहतरीन स्टाइल और आत्मविश्वास – सीरत
9 से 15 श्रेणी के लिए
बेस्ट वॉक – अंगदवीर सिंह,
बेस्ट स्टाइल – अर्शप्रीत कौर,
सर्वोत्तम स्टाइल व आत्मविश्वास – सोफिया ने उपरोक्त स्थान प्राप्त किया। डांस कंपटीशन मे नृत्य (4 से 8 श्रेणी) विजेता-अराव,प्रथम उपविजेता – आयत व द्वितीय उपविजेता – अरिषा जबकि बेस्ट डांस मे खुशी ने सबका मन मोह लिया। नृत्य (9 से 15 श्रेणी) विजेता – रोशिता
प्रथम रनर अप – तमन्ना रत्नम
द्वितीय रनर अप – वंदिता शर्मा , बेस्ट डांस मे मेहविश ने बाजी मार ली। शो के बाद वंदना पाठक ने आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। साथ ही आए हुए लोगों ने भी वदंना पाठक को धन्यवाद कहा और कहा कि वह जल्द से जल्द आयोजन लेकर आती रहे, पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि उन्हें यहां आकर पारिवारिक माहौल महसूस होता है।