India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

सूद सभा चंडीगढ़ के ‘सूद मिलन’ दिवस को लेकर जुटे देश विदेश से सूद बिरादरी के लोग….

सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से वार्षिक ‘सूद मिलन’ दिवस का आज रविवार को पंचकूला के सेक्टर 10 स्थित सूद भवन में आयोजित किया गया। इस वर्ष भी सूद मिलन दिवस के मौके पर सराहनीये कार्य करने वाले सूद बिरादरी की महान हस्तियों को ‘सूद रत्न’ तथा ‘सूद गौरव’ अवार्ड देकर सम्मानित किया। भारत की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल सहित सूद बिरादरी से जुड़ी अन्य महान हस्तियां भी इस मौके पर बतौर विशेष मेहमान उपस्थित रहे। सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्वनी सूद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूद मिलन दिवस के मौके पर सूद प्रिंस एंड प्रिंसेस सहित 80 साल से ऊपर के सूद बिरादरी लोगों का सम्मान, फैंसी ड्रेस, तंबोला, स्पोर्ट्स , ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी करवाई गयी। इस मौके पर प्रकाश चंद्र जिनको प्रेसिडेंट के द्वारा इस साल पद्मश्री के अवार्ड से नवाज़ा गया था तथा अभिषेक सूद पुत्री प्रदीप सूद जिनको बेस्ट कैडेट अवार्ड मिला था प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के द्वारा 26 जनवरी पर उनको भी पुरस्कृत किया गया।

इस इस मौके पर सभ्याचारक प्रोग्राम के इलावा मनोरंजन और खाने पीने की विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए जाएँगे। सभा के प्रेस सचिव सचिन सूद व् संयुक्त सचिव मुकेश सूद ने बताया की इसके इलावा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया । सूद मिलन दिवस समिति के अध्यक्ष अनिल सूद ने बताया की सूद सभा की ओर से पूरे वर्ष समाजिक भलाई के अन्य प्रोग्राम भी करवाए जाते है। सूद सभा अध्यक्ष अश्वनी सूद ने बताया कि1959 में सूद सभा चंडीगढ़ की स्थापना हुई थी और तब से वे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन करके समुदाय तथा मानवता की सेवा में पूरी सूद बिरादरी समर्पित हैं। इन 64 वर्षों के इतिहास के दौरान यहाँ चंडीगढ़ और पंचकूला में दो भवनों का निर्माण किया है। इन भावांतर सभाओं में “नो प्रॉफ़िट नो लॉस” के आधार पर आम जनता के कल्याण के लिए विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ की जाती हैं जैसे कि सूद भवन में अच्छी तरह से सुसज्जित हॉल, बहुत ही मामूली दरों पर आम जनता के लिए कमरे उपलब्ध करवाए गए है। इसके इलावा फिजियोथेरेपी केंद्र, एलोपैथिक औषधालय, होम्योपैथिक औषधालय, ध्यान केंद्र,संगीत और योग कक्षाएं भी लगाई जाती है।

सूद भवन के प्रधान श्री अश्वनी सूद ने समाज के कल्याण के लिए सूद सभा द्वारा किये जा रहे समाजिक भलाई के कर्यों को लेकर बताया कि उनकी सभा कि ओर से रक्तदान शिविर, प्रसिद्ध और माहिर डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर भी लगाए जाते हैं। उनकी सभा की ओर से गरीब ओर जरूरतमंद व्यक्तियों को वित्तीय सहायता कि जाती है।

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM सुनें