लाइव कैलेंडर

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

अनुसूचित जाति के साथ हो रही धक्केशाही के खिलाफ उतरी भीम क्रांति….

चंडीगढ़:-अनुसूचित जाति वर्ग के साथ पंजाब में हो रही धक्केशाही, अन्याय और एस सी एक्ट के उल्लंघन को लेकर यूं तो समय समय पर कई संस्थाओं ने कदम उठाए। लेकिन किसी न किसी कारणवश वो एस सी वर्ग को इंसाफ न दिला पाए। लेकिन अब भीम क्रांति ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बीड़ा उठाया है। ताकि राज्य स्तर पर इनके साथ हो रही धक्केशाही और अन्याय से इन्हें छुटकारा दिलाया जाए।
भीम क्रांति के संस्थापक अशोक महिंद्रा ने बताया कि भीम क्रांति-पंजाब, पंजाब के अनुसूचित जाति समुदाय के कई पीड़ितों के साथ, आपको अनुसूचित जाति पर अत्याचार और अन्याय से संबंधित आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भीम क्रांति के Punjab अध्यक्ष ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए,

उन्होंने कहा अनुसूचित जाति के ऊपर पंजाब में भेदभाव किया जा रहा है कुछ मुट्ठी भर बड़ी जाति के लोग इन्हें नीचा दिखाने के लिए अनुसूचित जाति का प्रयोग करते हैं और जब यह पुलिस में इसकी कंप्लेंट करते हैं तो पुलिस में इनकी सुनवाई तक नहीं की जाती कभी कभार यदि कंप्लेंट दर्ज की जाती है तो इस तरह से मामला दर्ज किया जाता है कि कोर्ट में यह मामला साबित ही नहीं होता और वह आदमी बाय इज्जत बरी हो जाता है और हम लोगों को इंसाफ नहीं मिल पाता अन्य सब बातों को लेकर आज हम भगवंत मन की सरकार से मिलने के लिए आए हैं और यह बताने के लिए आए हैं कि किस तरह से अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है यदि हमारी बात को सरकार मानती है तो हम सरकार का स्वागत करते हैं यदि सरकार भी हमारी बात को अनसुना करती है तो हम पूरे पंजाब में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे और पूरे पंजाब में इसका असर देखने को मिलेगा भीम क्रांति के संस्थापक अशोक महिंद्रा ने कहा कि हम पंजाब में शांति चाहते हैं लेकिन हमारी बात ना सुनकर हमें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है पूरे पंजाब में हमें एहसास जलाया जाता है कि हम अनुसूचित जाति के हैं जबकि भगवंत मान सरकार जब बनी थी तो यह कहकर बनी थी कि हम सब भारत माता की संतान है कोई बड़ा या छोटा नहीं है हम सबके लिए एक समान काम करेंगे लेकिन पंजाब में इसके उल्टा हो रहा है पंजाब पुलिस हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है हमारी आवाज को दबाया जा रहा है हमारी बात पुलिस थानों के अंदर सुनी नहीं जाती अब हमारे पास एक ही आसरा बचा है कि हम भगवंत मन को अपनी आपबीती सुनाएं यदि यहां भी हमारी बात को अनसुना किया गया तो पंजाब के अंदर हम प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे
बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने एक भारत के लिए एक ग्रंथ लिखा था जिसे हम संविधान कहते हैं उसमें सभी के लिए बराबर का दर्जा लिखा हुआ था लेकिन पंजाब में इस संविधान की धज्जियां पुलिस द्वारा उड़ाई जा रही है