लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

प्राकृतिक चिकित्सा के बढ़ते क़दम चेयरपर्सन प्रिया डोगरा…

मोहाली 29/ 10 /2023 आरोग्य विद्या एवं नेचरोपैथी इंस्टीट्यूट मोहाली ने विलेज दाडियाना में प्राकृतिक चिकित्सा का सेमिनार आयोजन किया । जिसमे मुख्य चिकित्सक डॉ. एम.पी. डोगरा ने जल चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा के बारे में विधिवत समझाया। मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ. राजीव कपिला ने लोगों को वर्तमान में प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस सेमिनार में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन लगभग 65 छात्र-छात्राओं भाग लिया।

छात्र – छात्राओं ने प्राकृतिक चिकित्सा के सेमिनार से काफी प्रभावित हुए और सभी लोगों का यही मानना था कि ऐसे आयोजन प्राकृतिक वातावरण में ही होने चाहिये।

नानक कौर भुल्लर, एकम सिंह भुल्लर, करमन सिंह भुल्लर, जगदीश महतो, कंचन देवी एवं उनके सहयोगी ने स्वदेशी भोजन की सुचार रूप से व्यवस्था किया। जिसमें स्वदेशी भोजन के साथ मिष्ठान की जगह घी-शक्कर का भी इंतजाम था।

सेमिनार में आये लोग विक्रम देव सिंह, डॉ. दीपांजलि अरोरा, प्रवीन कुमार, देविन्दर मिश्रा, सुनीता मिश्रा, डॉ. सीमा कपिला, डॉ. आरती वर्मा, पूजा यादव, सरवजीत, ललित भारद्धाज,नीरू मित्तल, भूपिंदर पाल सिंह,उमेश उप्पल, इक़बाल कौर,तजिंदर कौर,रिया चौहान, ज्योति, अमरज्योति कौर,करम सिंह, आनन्द राव, अम्बिका डोगरा, श्रव्या डोगरा, संस्थान की चेयरपर्सन प्रिया डोगरा इत्यादि लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

डॉ. मनजीत सिंह भुल्लर ने कहा वायुमण्डल में इतना प्रदूषण है कि हम सभी को प्रकृति के गोद में ही रहना चाहिए। सभी सम्मानित साथिओं का आभार प्रकट करते धन्यवाद किया।

डॉ. एम.पी. डोगरा

आरोग्य विद्या एवं नेचरोपैथी इंस्टीट्यूट मोहाली

मो. 9814780746