आज मंगलवार को दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर 49 चंडीगढ़ की रामलीला का सफल भूमि पूजन का शुभारंभ…
आज मंगलवार को दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर 49 चंडीगढ़ की रामलीला का सफल भूमि पूजन का शुभारंभ किया गया। जिसमें समस्त कार्यकारिणी के सदस्य और कलाकारों सहित मुख्य तौर पर संस्था के चीफ पैटर्न हुकम गोयल, चेयरमैन के एल गुप्ता, प्रधान चिराग अग्रवाल,निर्देशक प्रदीप कुमार, महासचिव सुभाष चंद्र,उपाध्यक्ष दविंदर गुप्ता, वित सचिव विकास गुरु,सरबजीत मिश्रा और मंच संचालक पंकज शास्त्री शामिल हुए।