आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज – आज से दशलक्षण महापर्व का शुभारम्भ…
सान्निध्य आचार्य श्री 108 सुबल सागर जी महाराज ससंघ श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में प्रतिवर्ष के अनुसार श्री दशलक्षण पर्व दिनांक 19-09-2023 मंगलवार से 28-09-2023 वीरवार तक आध्यात्मिक श्रावक साधना शिविर लगेगा, जिसमें परम पूज्य 108 आचार्य श्री सुबल सागर जी महाराज ससंघ का सान्निध्य रहेगा, एन दस दिनों में प्रतिदिन प्रात: जिनाभिषेक शांतिधारा पूजन विधान आचार्य श्री का मंगल प्रवचन व सायं कालीन श्री जी की आरती व सांस्कृतिक कार्यकर्म होंगें |
एस दौरान एन दस दिनों में उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम शौच, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आकिंचन, और उत्तम ब्रह्मचर्य के माध्यम से आचार्य श्री के सान्निध्य में अनंत संसार की यात्रा से मुक्ति के मार्ग पर चलने का प्रयास कैसे करें बर्ष भर में अपने द्वारा किये गये अपराध हिंसा, चौरी, कुशील, परिग्रह अपने द्वारा जाने अनजाने में संसार के समस्त जीवों के प्रति एक इन्द्रिय (पृथ्वी जल अग्नि वायु, वनस्पति ) दो इन्द्रिय (लट केंचुआ) तीन इन्द्रिय (चींटा आदि) चार इन्द्रिय ( मच्छर,टिड्डी आदि) पांच इन्द्रिय पशु पक्षी, मनुष्य आदि, पानी में रहने वाले मेंढक या जंगली तोता, सांप आदि) में किसी को मेरे द्वारा कोई कष्ट हुआ हो, दुःख पहुंचा हो उसके प्रति क्षमा याचना कर क्षमावाणी पर इनका समापन होगा|