पीजी राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 46 चंडीगढ़ में किया 72 स्टूडेंट्स ने रक्तदान…

चंडीगढ़ 14 सितंबर 2023। विश्व प्राथमिक दिवस के अवसर पर रेडक्रास चंडीगढ़ यूटी शाखा, एनएसएस, विश्वास फाउंडेशन पंचकूला एवं पीजी राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 46 ने संयुक्त रूप से मिलकर महाविद्यालय के हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:00 बजे तक चला। शिविर में 78 स्टूडेंट्स ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 6 स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा मना कर दिया गया। ब्लड बैंक कमांड अस्पताल ब्लड सेंटर चंडीमंदिर की टीम ने डॉक्टर मोहम्मद अनस शेख की देखरेख में 72 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में रूपेश कुमार आईएएस अतिरिक्त उप आयुक्त एवं सचिव रेडक्रास ने कैंप में आकर रक्तदानियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजनकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। खास बात यह रही की आज रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ के ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक का आज जन्मदिन भी था।
डाक्टर नेमी चंद स्टेट लाइजन ऑफिसर एन.एस.एस ने युवाओं को समाज सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या एवं एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवकों ने कैंप को सफल करने में योगदान दिया। सुशील टांक ने बताया प्राथमिक सहायता के द्वारा आकस्मिक दुर्घटनाओं को सी.पी.आर के ज्ञान द्वारा एवम तुरंत सहायता प्रदान करके बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, विकास कुँवर, पुष्पा रामपाल, सुरभि गुप्ता रेडक्रॉस चंडीगढ़ का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।