केन्द्र की मासिक कार्यक्रम परम्परा में कत्थक नृत्य से सजी शाम…
शहर की जानी मानी सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आज सैक्टर 35 स्थित एम.एल.कौसर सभागार में मासिक कड़ी परम्परा के अगले संस्करण में केन्द्र के छात्रों द्वारा संगीत की विशेष संध्या का आयोजन किया गया । । जिसमें केन्द्र में कत्थक नृत्य की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के लिए मासिक कार्यक्रम परंपरा का आयोजन पिछले कई वर्षो से किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में केन्द्र के लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया ।
आज के कार्यक्रम में केन्द्र की डांस फैक्लटी गुरू योगेश शर्मा के शिष्यों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की गई । इसमें 5 से 20 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया । सबसे पहले शिव स्तुति ‘‘निरत करत शंकर पार्वती संग’’ छोटे बच्चों द्वारा कत्थक के तकनीकी पक्ष पर आधारित तोड़े,टुकड़े,तिहाईयां पेश की गई । इसके बाद बच्चों द्वारा भवानी स्तुति ‘‘ सदा भवानी दायिनी’’ पेश की गई । कार्यक्रम के अगले भाग में राम भजन ‘‘रामचंद्र कृपालु भजमन’’ पर आधारित नृत्य पेश किया गया । इसके बाद एकल प्रस्तुति में उन्नति शर्मा द्वारा ठुमरी ‘‘ऐसो हठीलो छैल’’ पर खूबसूरत नृत्य पेश किया गया । इसके उपरांत बच्चों द्वारा कत्थक के तकनीकी पक्ष पर आधारित तराना पेश किया गया । कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा खूबसूरत जुगलबंदी द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए । इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके प्राचीन कला केन्द्र बच्चों को मंच प्रदर्शन के बेहतरीन मौके देने का प्रयास करता है ताकि हमारी युवा पीढ़ी भारत की प्राचीन कलाओं को सहजने और प्रफुल्लित करने में अपना योगदान दे सके । । भारतीय संगीत की ख़ूबसूरती को नयी पीढ़ी तक पहुँचाने में प्राचीन कला केंद्र की भूमिका एहम एवं प्रशंसनीय है।
Pracheen Kala Kendra,
Sector 35B, Chandigarh 160022
e-mail: pracheenkalakendra@gmail.com,
Weblink: www.pracheenkalakendra.org
Contact: +91-172-2600451, 2662785, 2274829