श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान-यज्ञ प्रारंभ 31 अगस्त से़…
श्री खेड़ा शिव मंदिर सेक्टर 28 डी में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान-यज्ञ का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 6 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा, इसी उपलक्ष्य में कथा का आयोजन मंदिर सभा एवं महिला मंडल के सहयोग से किया जा रहा है। आचार्य ईश्वर चंद्र शास्त्री जी अपनी मधुर वाणी से कथा की अमृत वर्षा करेंगे। कथा का समय प्रतिदिन सायं 5:00 से 7:00 तक निश्चित किया गया है। मंदिर सभा के प्रधान देशराज बंसल ने बताया कि श्रीकृष्णजन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रात्रि 9 से 12 बजे तक भजन संध्या, हरि नाम संकीर्तन का विशेष कार्यक्रम होगा। मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हजारों लोग दर्शन करने आते हैं एवं श्री कृष्ण जन्मकथा का श्रवण करते हैं। मंदिर सभा की ओर से सारी व्यवस्था की जाती है।


