स्वच्छ भारत में चंडीगढ़ का पहला स्थान B.PRAAk. singer के गाने रखना संभाल…
लगता है स्वच्छ भारत में चंडीगढ़ का पहला स्थान (B.PRAAk. singer के गाने रखना संभाल चंडीगढ़ ) से आएगा, चंडीगढ़ में स्थित गांव की सड़कें टूटी पड़ी है, बीच में काम अधूरा पड़ा है, उनको पूरा करने कोई नहीं आएगा, पिछले एक साल से गांव दरिया के लोग रह रहे हैं। नर्क जैसा महौल सहन कर रहे हैं। भारी परेशानी वार्ड नंबर 9 एम.सी. चंडीगढ़ गांव दरिया मे बना हुआ है। वार्ड में सड़कों की मरम्मत का काम पिछले एक साल से चल रहा है मगर कोई भी काम कंप्लीट नहीं हुआ, नगर निगम के कर्मचारी सड़क खोदकर चले गए हैं लेकिन ऊपर वाला ही जाने कब बनेगी? यह कहना है गांव दरिया वासियों का, बारिश होने के कारण सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है, लोगों को काम पर जाना जैसे जान हथेली पर धरना, वहीं इस बाबत भाजपा के मनोनीत पार्षद धर्मेंद्र सिंह सैनी का कहना है एमसी के अभियंता धर्मेंद्र शर्मा से बात हो गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सड़कों की मरम्मत का काम जल्द से जल्द निपटा दिया जाएगा।



