पर्यावरण व हरियाली के संरक्षण को आगे आई सूद सभा…
मानसून को लेकर ट्राइसिटी में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अन्य संस्थाएं भी अपने स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चला रही हैं। पंचकुला में पर्यावरण व हरियाली के संरक्षण को लेकर सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से शुक्रवार को पंचकुला के सेक्टर 7 स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में वृक्षारोपण मुहीम चलाई गई। सूद सभा के अध्यक्ष अश्वनी सूद और फायनेंस सेक्रेटरी श्री खुशविंदर सूद ने पौधे लगा कर इस वृक्षारोपण मुहीम को आगे बढ़ाया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष अश्विनी सूद ने कहा कि अपने आसपास और शहर की हरियाली और वातावरण को शुद्ध रखने का हम सभी का दायित्व बनता है।
आज यहां चलाई गई इस वृक्षारोपण की मुहीम के दौरान सूद सभा की ओर से विभिन्न किस्मों के फलों के व औषधीय पौधे लगाए गए।कुछ दिन पहले भी सूद सभा के द्वारा चंडीगढ़ के सेक्टर 32 सी के गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण किया गया था । वृक्षारोपण शिविर में सूद सभा चंडीगढ़ के संरक्षक श्री अश्विनी डोगर, श्री ऊमेश सूद,वाईस प्रेसिडेंट श्री कपिल गोयल , श्री पी सी सूद व अन्य सीनियर पदाधिकारी सहित कार्यकारी सदस्यों व मेंबरों ने पौधे लगाकर इस वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। सूद सभा चंडीगढ़ के प्रचार सचिव सचिन सूद ने बताया कि सूद सभा चंडीगढ़ कि ओर से ट्राइसिटी चंडीगढ़ में समय समय पर विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। आज सूद सभा के सेक्टर 10 पंचकुला स्थित सूद भवन परिसर के प्रांगण में और आसपास भी विभिन प्रकार के ओषधीय पौधे लगाए गए।सूद सभा हर वर्ष कई सामाजिक कार्यक्रम करती है जैसे मैंगो मेला, स्वतंत्रता दिवस समारोह, गणतंत्र दिवस समारोह, सूद मिलन दिवस आदि। सूद सभा कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करती रहती है जैसे कि समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ टॉक का आयोजन, ट्री प्लांटेशन आदि सूद सभा के द्वारा दोनों भवनों यानि चंडीगढ़ तथा पंचकुला में फिजियोथेरेपी सेंटर, ब्लड टेस्ट लैबौट्री , नो प्रॉफिट नो लॉस बेसिज़ पर चलाई जा रही है। कई गरीब विधवाओं को पेंशन तथा गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने और गरीब कन्याओं की शादी जैसे कार्य भी करती रहती है। खेल कूद पढाई या अन्य किसी क्षेत्र में अव्वल आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
सचिन सूद (सचिव प्रेस)
मुकेश सूद (संयुक्त सचिव प्रेस)


