आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में सिलेंडर फटने से दो झुग्गियां जलकर राख…
आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में सिलेंडर फटने से दो झुग्गियां जलकर राख हो गई इस मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां ने मौका संभाल कर भारी नुकसान होने से बचा लिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने लोगों से मिलकर हौसला दिया और वहां पर लोगों से बात की कि यहां पर नहीं झुकी ना बनाए हैं ना ही रस्ते में खो चुकी बनाएं ताकि आने जाने में किसी वी गाड़ी को दिक्कत ना हो।
शुक्र है भगवान का कोई जानी नुकसान नही हुआ।


