धनास में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने आई एस्टेट कार्यालय की टीम का लोगों ने किया विरोध….
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से यहां धनास में सरकारी ज़मीन पर किये गए अवैध कब्ज़ों को लेकर आज की गई करवाई के दौरान लोग विरोध में उत्तर आए। आज यहां अवैध कब्ज़े हटाने को लेकर भारी सुरक्षा पर के दल बल और पुरे दल बल के साथ पहुंची चंडीगढ़ एस्टेट कार्यलय की टीम की ओर से वहां सरकारी ज़मीन पर बनाये गए एक मंदिर और मस्जिद को हटाने की करवाई को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए। इसकी सूचनां मिलते ही चंडीगढ़ युवा कांग्रेस शहरी-2 के अध्यक्ष धीरज गुप्ता तथा उनकी टीम के बड़ी संख्या में साथी युवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की इस कार्यवाई का विरोध किया और इस करवाई को रोकने के लिए मांग की।
इस दौरान युवा कांग्रेस नेता धीरज गुप्ता ने यहां मंदिर के शिवालय को सावन के महीने के कारण ना हटाने की अपील की और दलील दी कि सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत ही पवित्र और पूजनीय होता है। उन्हने बताया कि उनकी इस अपील और दलील को मानते हुए मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति को नहीं हटाया गया। इसके बाद उन्होंने सबंधित अधिकारीयों इस करवाई को रोकने की अपील की और इसके बाद एस्टेट कार्यलय की टीम ने करवाई रोकी। युवा कांग्रसी नेता धीरज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने प्रशासन से यहां मंदिर और मस्जिद बनाने के लिए जगह देने की मांग की।


