वेंडरों द्वारा सरकार और नगर निगम कमिश्नर की सद्बुद्धि के लिए करवाया गया हवन यज्ञ :- नसीब जाखड़…
चंडीगढ़ (31 – 7- 2023) चण्डीगढ़ इंटक के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने ब्यान जारी करते हुए कहा की आज नगर निगम के सामने वेंडरों द्वारा भाजपा सरकार और नगर निगम कमिश्नर की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ करवाया गया । नगर निगम के सामने वेंडरों के धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नसीब जाखड़ ने कहा कि आज धरने को अट्ठारह दिन हो गए हैं ।सैकड़ों वेंडर अपनी मांग के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और चंडीगढ़ की भाजपा सरकार और नगर निगम कमिश्नर ने वेंडरों की बात सुनने के लिए एक बार भी वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया और न ही कोई समाधान निकाला है
कुलदीप कुंडू ने कहा की आज शहीद उधम सिंह जी का शहीदी दिवस भी है जैसे शहीद उधम सिंह जी ने देश की आजादी में एक अहम योगदान देने के साथ-साथ जर्नल डायर जिसने गरीब मजदूर और आम जनता पर कहर बरपाया था को मौत की निंद सुलाया था । आज हमे भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए तानाशाही सरकार और नगर नगर निगम प्रशासन के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है।लंबे प्रदर्शन के बाद भी भ्रष्टाचार और ठगी के आरोपी रविंद्र टीमा की ना तो गिरफ्तारी हुई न हीं टी,वी,सी, से निकाला गया और ना ही साइट रद्द करी गई है । और साथ ही वेंडरों की लंबित मांग है कि सर्वे के अनुसार वेंडरों को उनकी पुरानी जगह अलाट कर दी जाए ताकि इस कमरतोड़ महंगाई में सभी की रोजी रोटी चल सके ।
नसीब जाखड़ ने कहा कि जल्दी ही अगर वेंडरों की बात नहीं सुनी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।फिलहाल प्रतिदिन एक बजे सांय पांच बजे तक धरना प्रदर्शन चल रहा है ।अगर जरूरत पड़ी तो आर पार की लड़ाई सरकार और नगर निगम के खिलाफ होगी।
इस मौके संदीप कुंडू ,सुखविंदर सुखा , परवीन कुमार, महेंद्र चालिया,कृष्ण कुमार, ईश कुमार, प्रभु ,आशा रानी,अंजू सोढ़ी,आदि लोगो ने भाग लिया और अपने विचार रखें ।
जारीकर्ता
नसीब जाखड़
प्रवक्ता कांग्रेस चंडीगढ़ व प्रदेश अध्यक्ष चंडीगढ़ इंटक
Mob:-9416464336


