श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव मंदिर रामदबार चण्डीगढ़ की ओर से यात्रा का आयोजन…
जय बाबा री 🙏1 सितंबर शाम 5 बजे बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा राजस्थान यात्रा, तनोट माता मंदिर BSF बॉर्डर पाकिस्तान जैसलमेर तथा करणी माता मंदिर बीकानेर राजस्थान की यात्रा का श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव मंदिर रामदबार चण्डीगढ़ की ओर से यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यात्रा 4 सितंबर को रात्रि में चण्डीगढ़ वापसी होगी।
यह यात्रा AC बस से होगी तथा यात्रियों की कुल संख्या 50 होगी।
यह यात्रा लगभग 2000 किलोमीटर की होगी।
जो इसलिए अपना नाम जल्द लिखवायें।
बस किराया व रहना तथा 2 सितंबर को भोजन की व्यवस्था कुल राशि 2500 रूपए प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है।
हमें 31 जुलाई तक सम्पर्क कर अपना नाम लिखवा दें।
ताकि जाने व रहने की व्यवस्था कर सके।
सम्पर्क करें
कुंदन बैरवा 9417162083
हर्ष 9988308752
राधेश्याम लकवाल 9417415394
पंडित जी 8146476470


