वन महोत्सव 2023 को मनाते हुए गांव दरिया फॉरेस्ट नर्सरी मे पौधारोपण…
पेड पौधों का किसी से छुपा नहीं है। श्रावण मास में हर तरफ हरियाली होती है हर तरफ हरियाली होती है और हर व्यक्ति चाहता है कि वह एक पेड़ जरूर लगाएं, इस क्रम में आज चंडीगढ़ में वन महोत्सव 2023 को मनाते हुए गांव दरिया फॉरेस्ट नर्सरी मे पौधारोपण किए गए।
इस अवसर पर चंडीगढ़ के फॉरेस्ट ऑफिसर अतुल राजन, चंडीगढ़ नगर निगम के काउंसलर सरदार धरमिंदर सिंह सैनी और एएसआई उमेद सिंह, इंदरजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, आरव सिंह, कमलप्रीत सिंह, शिवम, ओम प्रकाश व राजेंद्र सिंह सभी ने मिलकर पौधारोपण किए।


