अपने नए गाने ‘फैशन’ से फैंस के सामने आने को तैयार: अमृत साहब…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां हर दिन नए कलाकार उभर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी पहचान बनाने में सफल हो रहे हैं। जिनमें से एक हैं अमृत साहब। जो एक बार फिर अपने नए गाने ‘फैशन’ से फैंस के सामने आने को तैयार है। ‘फैशन’ गाना अमृत साहब ने लिखा और गाया है। इस गाने का म्यूजिक डायलन साहब ने दिया है और इसका वीडियो व्हिज ने डायरेक्ट किया है।
‘फैशन’ गाना माही म्यूजिक और यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।
इसके साथ ही माही म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस ने डाउन टाउन नाम की एक और फिल्म की घोषणा की। इस फिल्म का निर्माण प्रदीप और पूनम कुमारी कर रहे हैं और इस फिल्म के निर्देशक मनभवन सिंह हैं। इस फिल्म की कहानी सर्वजीत खेड़ा ने लिखी है।
बात करते हैं अमृत साब की और उनका जन्म खैरा माझा, जिला जालंधर, पंजाब में हुआ था। बहुत कम उम्र में अमृत अपने परिवार के साथ यूके शिफ्ट हो गए थे।
गानों की बात करें तो अमृत का पहला एल्बम ‘मिंद्रो ‘ सिर्फ यूके में रिलीज हुआ था। आपको यह भी बता दें कि दुनिया भर में जो पहला एल्बम रिलीज हुआ था उसका नाम ‘कबजा’ था जो 2002 में आया था।
इसके बाद उन्होंने कई और गाने रिलीज किए। अपने करियर में काफी मेहनत करने के बाद अमृत को एक अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
अमृत साहब को म्यूजिकल आइकॉन अवॉर्ड्स भी मिले। वह यूके में यह सम्मान पाने वाले पहले पंजाबी गायक थे


