खेलो इंडिया अभियान के तहत विभिन्न खेल स्पर्धाएँ ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित…
खेलो इंडिया अभियान के तहत विभिन्न खेल स्पर्धाएँ ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित की जा रही है। इनमें से ही एक प्रतियोगिता गतका मे चंडीगढ़ शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों की टीम ने दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांन्स पदक जीतकर चंडीगढ़ का नाम रोशन किया। इसके अलावा ऑल इंडिया महिला गतका मे पहला इनाम जीतकर इतिहास रच दिया। उल्लेखनीय है कि गतका पंजाब का पारंपरिक खेल और युद्ध कौशल की कलाओं का मिलाजुला स्वरूप है।
अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए तेज प्रताप सिंह, जीवनजोत सिंह, कंवलप्रीत सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरचरण सिंह, रवलीन कौर, मनकीरत कौर, गुरनूर कौर, अर्शप्रीत कौर, दीक्षा, वंशिका के अलावा लवप्रीत ने भी प्रतिस्पर्धा मे हिस्सा लिया। काबिले जिक्र है कि रवलीन कौर एकल गोल्ड जबकि अर्श प्रीत एकल सिल्वर वहीं तेजप्रताप सिंह ब्रोँज एकल मेडल जितने मे कामयाब रहे। जबकि सिल्वर ओर गोल्ड मेडल भी बतौर टीम चंडीगढ़ को ही मिला। चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरदीप सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही कोच वीरपाल, इंदरसिंह ओर करणशेर सिंह कि भी प्रशंसा की। टीम के मैनेजर हरिंदर पाल सिंह ने पूरी टीम के साथ गुरुद्वारा नानकसर साहिब में मत्था टेका, बाबा गुरदेव सिंह जी ने सब बच्चों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया ओर आशीर्वाद दिया। (NGAI) के तरफ़ से वित्त सेक्रेटरी बलजीत सैनी व कोच योगराज सिंह भी मौके पर मौजूद थे।


