कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर चंडीगढ़ की अध्यक्षता में एक डेपुटेशन गावों और कॉलोनियों पर लगे प्रॉपर्टी टैक्स हाउस टैक्स को लेकर कमिश्नर मैडम से मिला…
आज दिनांक 26/5 /2022 समय 3:00 नगर निगम के कमिश्नर मैडम से कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर चंडीगढ़ की अध्यक्षता में एक डेपुटेशन गावों और कॉलोनियों पर लगे प्रॉपर्टी टैक्स हाउस टैक्स को लेकर मिला। जनता की आवाज को उठाया और उनको बताया कि लोगों पर ₹2000 से लेकर 90000 हजार तक का प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस आए हैं। उनसे कहा की जनता कोजो डिमांड नोटिस 2004 और 2019 से भेजे हे वह भी जुर्माना सहित नोटिस आए हे। गरीब जनता इतने भारी भरकम टैक्स नहीं दे सकती आप इसे माफ करवाएं।
कमिश्नर मैडम ने आश्वासन दिया की मैं आपकी बात को प्रशासन के आगे भेज दूंगी और वहां से अगर माफ हो जाता है तो माफ कर दिया जायेगा और जिन लोगों ने जमा कर दिए हैं उनका भी माफ कर दिया जाएगा। मेरे साथी तारा चंद चौधरी जी बनारसी दास जी ओपी चौटाला जी


