गांव में आए प्रॉपर्टी टैक्स पर मेयर से मिल रियायत कि मांग की: सुनील गुप्ता…
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा नगर निगम में शामिल हुए गांव पर लगाए जाने वाले नए प्रॉपर्टी टैक्स के संदर्भ में चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने चंडीगढ़ महापौर से मुलाकात की वह सुझाव के तौर पर उन से निवेदन किया कि अभी गांव में उस प्रकार विकास नहीं हुआ है अभी प्रशासन द्वारा यह नया टैक्स महंगाई के इस दौर में गांव वासियों पर एक बोझ समान है इसलिए पहले गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए उसके बाद गांव वासियों से प्रॉपर्टी टैक्स लिया जाए अन्यथा दिए गए बिल में कुछ प्रतिशत छूट कर लोगों को राहत दी जाए।
जिस पर चंडीगढ़ महापौर सरबजीत कौर ने आश्वासन दिया चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन से वह बात कर कुछ प्रतिशत दिए गए बिलों पर छूट करा दी जाएगी व जो भी बिल सही तरीके से या किसी गलती कारण कम या ज्यादा हुए हैं उन्हें रिचेकिंग में कुछ माह और बिल भरने में रियायत दे दी जाएगी
सुनील गुप्ता (अध्यक्ष)
चंडीगढ़ विकास महामंच
9501989544


