प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रसाशक के सलाहकार श्री धर्म पाल से मिला…
दिनांक 23/05/2022 को पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास जी रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री कृष्ण लाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल प्रसाशक के सलाहकार श्री धर्म पाल से मिला। उनको एक ज्ञापन दिया सलाहकार को बताया कि नगर निगम ने कलोनिओ में जिन लोगों ने छोटी छोटी दुकाने खोल रखी है उनको 2004 से प्रोपटी टैक्स के भारी भरकम हजारों रूपयों के नोटिस दिए जा रहे हैं और रिहायशी मकानों में प्रसाशन के नोटिफिकेशन के अनुसार 500 स्केरयारड में कलोनिओ का एरिया नहीं आता है।
यहाँ पर 10/40 10/30 15/20 10/37 फुट के मकान है जो कि टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं। लेकिन फिर भी नगर निगम ने इनको नोटिस भेज दिया हैै। सलाहकार जी को बताया कि कलोनिओ में नोटिफिकेशन 2019 में हुई है लेकिन लोगो को 2004 व 2019 के हिसाब से नोटिस दिए जा रहे हैं। सलाहकार को बताया कि 2004 से लेकर 2022 तक नगर निगम ने कभी भी प्रोपटी टैक्स भरने को कोई भी नोटिस नहीं दिया लेकिन अब चंडीगढ़ नगर निगम ने भारी भरकम ब्याज व जुर्माना लगाकर भेज दिया हैै। सलाहकार ने नगर निगम कमीशनर को 500 स्कैयरयाड के नीचे के लोगों को नोटिस ना देने को और 2004 के नोटिसो को तुरंत रद्द करने का आदेश जारी किया और जिन लोगो के नोटिसो पर ब्याज व जुर्माना लगाया गया है उन नोटिसो को तुरंत रद्द किया जाए। सलाहकार ने इन मागों को लेकर नगर निगम कमिशनर को तुरंत कार्यवाही करने को कहा और सभी प्रतिनिधिमण्डल नें सलाहकार का धंयवाद किया। प्रतिनिधिमण्डल में श्री मति राणो देवी श्री जे पी चौधरी श्री ताराचंद श्री ओ पी चौटाला श्री देवराज श्री मनोज गर्ग मोहम्मद यूनस


