अंबाला आप लोकसभा सचिव बलवान ठाकुर के कार्यालय पर सैकड़ों लोगों ने आप का दामन थामा….
आज आम आदमी पार्टी के अंबाला लोक सभा सचिव बलवान ठाकुर के कार्यालय में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। उन्होंने श्री अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी परिवार सहित ज्वाइन की और बलवान ठाकुर ने भी विश्वास दिलाया कि वह दिन रात आपके साथ हर मोड़ पर खड़े मिलेंगे। आम आदमी पार्टी की नीतियों का ऐसे ही प्रचार करते रहेगे। आपकी हर समस्या का हल होगा आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथ मजबूत करें।
आपका हर काम होगा घर बैठे। दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी काम करेगी, और सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं के समक्ष 29 तारीख को दिल्ली चलने का विचार रखा गया जिस पर सभी ने बलवान ठाकुर और मौजूदा कार्यकर्ताओं को साथ में दिल्ली चलने का वादा किया। आम आदमी परिवार दिन-रात बढ़ रहा है अब आने वाला समय आम आदमी पार्टी का ही होगा।
आम आदमी पार्टी मैं शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में ज्योति, शशी, आशा, विक्की, प्रदीप, जोगीराम, अजय, छत्रपाल, प्रेम देवी सिंह, राजेश, नीमा, उमेश, रामसखा, मीणा, प्रदीपा, विजय, रोहित और ऋषि आदि सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
बलवान ठाकुर के इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष हसनैन और युवा नेता अमित शर्मा, रोहित बत्रा मुकुल ठाकुर मौजूद रहे।


