चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा लगाए गए प्रॉपर्टी टैक्स के खिलाफ इकट्ठा हुए राम दरबार निवासी…
रामदरबर कॉलोनी में भारी संख्या में नगर निगम द्वारा लगाए गए प्रॉपर्टी टैक्स के खिलाफ लोग इकट्ठा हुए और यह कहा गया के नगर निगम और प्रशासन जो जबरदस्ती लोगों के ऊपर यह प्रॉपर्टी टैक्स के रूप मे बोझ लाद रहे हैं। इसको पुनर्विचार करके जल्दी से जल्दी हटाया जाए और अगर नहीं हटाया गया तो लोग कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा जा सकता है। इसलिए अब अलग-अलग कालोनियों के लोग भी हमारा साथ देना शुरू कर दिया है। क्योंकि सभी लोग इससे परेशान है। आज की इस में चर्चा में कई लोग आए और जिन्होंने कहा है कि एक बार एडवाइजर गवर्नर और कमिश्नर को मेमोरेंडम सोमवार को दिया जाए, और ताकि इस पर पुनर्विचार हो सके अन्यथा लोगों के पास कोर्ट के अलावा कोई और चारा नहीं है।
कमलेश बनारसी दास तारा चंद देवराज सुंदर बंसल मनोज गर्ग ओपी चौटाला कृष्ण लाल बिड़ला जी मांगी जी,ठाकुर जी आदि


