राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, एजुकेशनल इंस्टिट्यूशनल चेयरमैन जस्टिस नरिंदर जैन ने सिख एजुकेशनल संस्थाओं के प्रतिनिधियों से की मुलाकात…
चंडीगढ़:-राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक एजुकेशनल इंस्टिट्यूशनल के चेयरमैन जस्टिस नरिंदर कुमार जैन ने आज सिख एजुकेशनल संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अल्पसंख्यक भाषा को लेकर उनको पेश आ रही समस्याओं को जाना। इस मुलाकात में चंडीगढ़ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सेक्टर 06 स्थित यू टी गेस्ट हाउस में आयोजित मीटिंग के दौरान सिख एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के प्रतिनिधयों ने जस्टिस नरिंदर कुमार जैन को अल्पसंख्यक भाषा के संबंध मे आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और कहा कि अल्पसंख्यक भाषा के प्रचार प्रसार में उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका स्थायी हल ढूंढा जाना चाहिए।
जस्टिस नरिंदर कुमार जैन ने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार अल्पसंख्यक भाषा के शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनको पेश आ रही समस्यायों की जानकारी एकत्रित की गई है। आज सिख एजुकेशनल इंस्टिट्यूशनल के प्रतिनिधियों ने अल्पसंख्यक भाषा की समस्या बताई है। उनकी समस्या जान कर इसे यथासंभव जल्द से जल्द हल किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए:-
रविंदर सिंह विल्ला (94170-89017)


