मदर डे पर डिवास क्लब द्वारा मातृ शक्ति को सलाम करते हुए, सुपरमॉम का आयोजन….
डिवास क्लब प्रेजेंट सुपर मॉम्स ट्राइसिटी की कुछ कर्मठ महिलाओं ने मिल कर डिवास क्लब की स्थापना की थी। जो की मिलकर कोई न कोई सामाजिक सोदेश्य का कार्यक्रम करती रहती है। इस मदर डे पर डिवास क्लब ने सुपरमाम की थीम पर मातृ शक्ति को सलाम करते हुए, सुपरमॉम का आयोजन किया। ऑर्गेनाइजर्स मे शिवी महाजन, जैस्मिन संधू व रजनी कौर शामिल थी। जबकि चीफ गेस्ट के रूप मे अनु कपूर ने शिरकत की। वहीं सेलिब्रिटी गेस्ट मे अमनदीप कौर, सतविंदर कौर, दिनेश सरदाना ओर प्रीति अरोड़ा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
सुपरमॉम कांटेस्ट मे विजेता रानी, तथा बेस्ट रेट्रो ड्रेस चांदनी, साथ ही बेस्ट इंडिया ड्रेस शमा, ओर लुक एलाइक पूजा नंदा और सोनिया कथूरिया रही। कांटेस्ट मे ड्रेस थीम रेट्रो रखी गई थी। केक कटिंग सेरेमनी के बाद सबने डांस का मज़ा लिया, फन किया ओर खूब मस्ती करते हुए एन्जॉय किया। बीच बीच मे गेम्स भी खेली गयीं जिसका आनंद हरेक पार्टिसिपेंट ने लिया। विनर को प्राइज के रूप कैश ₹2100/- दिया गया। कांटेस्ट मे 40 के लगभग महिलाओं ने हिस्सा लिया ओर हरेक को रिटर्न गिफ्ट दिया गया।
शिवि महाजन ने मौके पर बताया की वो इस तरह के कार्यक्रम अक्सर करती है, ओर निकट भविष्य मे ऐसा ही रोचक प्रोग्राम करने वाली है। प्रोग्राम मे हिस्सा लेने वाले हरेक प्रतियोगि ने मुक्त कंठ से आर्गेनिज़र की तारीफ़ करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की


