हर्षदीप कौर डिस्टिक प्रेसिडेंट मानसा ने तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ मनाया मदर्स डे…
तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी में हर्षदीप कौर डिस्टिक प्रेसिडेंट मानसा ने तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट किया. उनके साथ मनोज तनेजा, सतपाल सिंह, स्वाति व विक्रम राणा थे। इन सब ने बच्चों को रिफ्रेशमेंट दी और मदर्स डे के बारे में बताया। हर्षदीप कौर तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी में बच्चों के लिए चाइल्ड काउंसलर का काम कर रही है।
डॉक्टर सरबजीत कौर ने हर्षदीप का तहे-दिल से स्वागत किया ओर उनका धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया कि जो कीमती समय निकालकर हमारे बच्चों के लिए काउंसलिंग कर रही है, साथ ही डॉ सर्वजीत ने कहा के हम आशा करते हैं कि ऐसे ही हमारे साथ कुछ और अच्छे लोग जुड़ेंगे. जिससे कि हमारे तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी को आगे बढ़ने का मौका मिले। आप लोगों से निवेदन है कि कृपया एक बार हमारे स्कूल में विजिट जरूर करें धन्यवाद


