स्पोर्ट्स में भारतीय लड़कियां किसी से पीछे नहीं….
स्पोर्ट्स में भारतीय लड़कियां किसी से पीछे नहीं है। ऐसा ही एक नाम है जसलीन कौर जिसने एथलेटिक्स में अपने नाम का परचम लहरा दिया है। 100 से ज्यादा मेडल अपने नाम कर चुकी इस एथलीट ने अभी कुछ और खिताबों को अपने नाम किया जैसे चंडीगढ़ एथलेटिक चैंपियनशिप अंडर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया, सेक्टर 7 (100_200) मीटर, पंजाब स्टेट एथलेटिक्स मीट लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 100 200 मीटर, अमृतसर स्टेट एथलेटिक्स 100ओर 200 मीटर मे गोल्ड मेडल हासिल किया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गोल्ड इंडिया गेम्स बेंगलुरु ‘मई’ 2022, व नेशनल चेन्नई अप्रैल 2022, मे हिस्सा लेने का फैसला किया है, वहां प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन होगा फिनलैंड व ऑस्ट्रेलिया 2022 के लिए और साउथ अफ्रीका 2023. एथलेटिक्स के लिए, जसलीन कौर ने कहा कि वह प्रतिबद्ध है कि वहां पर जाकर न केवल मेडल हासिल करेंगी बल्कि अपने देश का नाम ऊंचा करके, अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करेंगी. बातचीत के दरमियान जसलीन ने बताया कि वह आजकल फ्रीलांस फिटनेस व एथलेटिक की कोचिंग ओर ट्रेनिंग अलग अलग स्कूल के बच्चों मे दे रही है. ट्रेनिंग स्टूडेंट्स के साथ-साथ पर्सनल फिटनेस ट्रेनिंग मे बड़े लोग भी है, लाइक डॉक्टर्स, बिज़नेस मैन, एंड हाउस वाइफ वर्किंग वीमेन एंड एम्प्लाइ ऑफ़ प्राइवेट कंपनी.


