श्रद्धा और उल्लास से मनाया संत ईश्वर सिंह का जन्मदिन….
परोपकारी परम संत ईश्वर सिंह जी का जन्म दिवस बड़ी श्रद्धा और उल्लास पूर्वक गुरुद्वारा नानकसर साहब जगराओं व चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहब में 24 तारीख से लेकर 26 तारीख तक मनाया गया. बाबा जी के सम्मान में 24 तारीख से कीर्तन दरबार सजाया और 26 तारीख को भोग डाला गया, इस अवसर पर देश विदेश से आए हुए विभिन्न महापुरुषों ने कीर्तन दरबार में संगत को गुरबाणी कीर्तन सुना कर निहाल किया, चंडीगढ़ सेक्टर 28 गुरुद्वारा नानकसर साहब सेबाबा गुरुदेव सिंह ने सारी संगत को संत बाबा इशर सिंह के जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सबकी अच्छे स्वास्थ्य की कामना की मंगलमय जीवन का आवाहन किया।



