यशपाल तिवारी श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ के प्रधान चुने गए….
श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ की कार्यकारिणी के चुनाव भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। श्री ब्राह्मण सभा के संस्थापक प्रधान और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व प्रधान श्री एस डी शर्मा जी के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया निर्पक्षता पूर्वक हुई। कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित सदस्यों की बहु संख्यक सहमति से चुने गए। चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कार्यकारिणी की सहमति से तीन सदस्यों की चुनाव आयोग संगठित की गई थी जिसकी अध्यक्षता पंडित एस डी शर्मा जी ने की और अन्य सदस्य सभा के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक श्री आर एन मोदगिल तथा सभा संरक्षक श्री ब्रह्मजीत कालिया जी उपस्थित रहे।
आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मोदगिल जी ने पुरानी कार्यकारिणी सराहते हुए उनका अभिनंदन किया। श्री यशपाल तिवारी ने कार्यकारिणी की विगत तीन साल की गतिविधियों और आय व्यय का ब्यौरा प्रतुत किया करते हुए बताया की श्री ब्राह्मण सभा चंडीगढ़ का गठन लगभग पचास साल पहले हुआ था। सभा के अग्रणीय संस्थापक सदस्यों ने संघर्ष करके चंडीगढ़ में भगवान परशुराम भवन के लिए भूमि आवंटित करवाई परंतु प्रशासन के विपरीत प्रभाव के कारण यह निर्णय बहुत समय तक निलंबित रहा। समयानुसार परिस्थितियां बदलीं और पुनः निरंतर प्रयास के परिणाम स्वरूप भूमि अलॉट की गई। इस प्रयास में जिनका उल्लेखनीय योगदान उनका मार्ग दर्शन आज भी सभा के लिए उपलब्ध है। पूर्व प्रधान प्रोफेसर बी पी शर्मा जी और पंडित दिवाकर पाठक जी अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए परंतु पंडित एस डी शर्मा जी की अध्यक्षता में पंडित आर एन मोदगिल और पंडित ब्रह्मजीत कालिया ने पूर्ण सहयोग देते हुए चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया।प्रधान श्री यशपाल तिवारी के अलावा जो पदाधिकारी चुने गए वो हैं दो वरिष्ठ उपप्रधान श्री जीवन शर्मा और श्री बलदेव कृष्ण शर्मा; दी उपप्रधान श्री प्रदीप शर्मा और श्री सुदर्शन मोदगिल। श्री अनिल शर्मा महासचिव तथा श्री धर्मवीर नारद कोषाध्यक्ष। तीन संयुक्त सचिव श्री मनमोहन शर्मा, श्री अश्विनी शर्मा और अजय दुबे सर्वसम्मति से चुने गए। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चयन प्रधान अपनी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय से गठित करेंगे। इस कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन साल का होगा।
नवनिर्वाचित प्रधान श्री यशपाल तिवारी ने उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए संवत्सर नव वर्ष की बधाई दी और आगामी नवरात्र की शुभ मंगल कामनाएं दीं।


