लेक योगा क्लब के सदस्यों ने गुलाल व पुष्पों के साथ होली मनाई…
चंडीगढ़ योगा क्लब के सदस्यों ने होली पर सुबह एक दूसरे को गुलाल लगाया रोज़ क़रीबन 50 से 60 लोग रोज़ाना योगा करते हैं जानकारी देते हुए योगा क्लब के उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बताया जबसे कोरोना महामारी का दौर गुजर है तबसे खुद खुद लोगों को अपनी सेहत की अहेमियत का महत्तव और मालूम लग गया है रोज़ाना सभी को सैर व योगा को अपने दिनचर्या में ज़रूर शामिल करना चाहिए । सूखना लेक पर सभी लोगों ने गुलाल लगाने के बाद मिष्ठान से एक दूसरे का मुँह भी मीठा किया।
इस दौरान योगा लेक क्लब के चेयरमेन चमन लाल होरा, अध्यक्ष राज सिंह दहिया, उपाध्यक्ष गुलशन भाटिया, वित्त सचिव नरेश बंसल व अमृत बंसल, महासचिव रोशन लाल गुप्ता व आशु गर्ग, सलाहकार मोहन लाल गौर व एच एस राठी व योगा टीचर डॉ सीमा सेठी, सुनीता शर्मा, रितु राय व अन्य सदस्य मौजूद रहे
सुनील कुमार गुप्ता
उपाध्यक्ष
लेक योगा क्लब चंडीगढ़


