वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने विधवाओं को राशन वितरित कर मनाया इंटरनेशनल वूमेंस डे….
वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 45 डी चंडीगढ,ने विधवाओं को किया राशन वितरित कर मनाया इंटरनेशनल वूमेंस डे।
चंडीगढ़। संपर्क ,सेवा,समर्पण व सहयोग की राह पर चलते हुए।अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए, एक बार फिर वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 45D चंडीगढ़,ने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं। सोसाइटी ने विधवाओं, व आर्थिक रूप से कमजोर 52 महिलाओं को मासिक राशन आटा,चावल,सरसो का तेल,नमक,चीनी,हल्दी,चने की दाल,साबुन, लाल मिर्च, मसाले, चाय पत्ती आदि वितरित करती आ रही हैं। करोना काल में भी महिलाओ को मास्क स्टिच करने का काम देकर रोजगार दिया गया।
यही नहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी काम कर रही है। सोसाइटी की प्रेसिडेंट पूजा बक्शी में महिलाओं के लिए ना केवल सिलाई का प्रशिक्षण शिविर चला रही है बल्कि उन्हें काम भी मुहैया करा रही है। सोसाइटी लगातार प्रयास करती रही है की । एक जरूरमंद लड़की को सिलाई मशीन भी दी। सेक्टर 45 सनातन धर्म मंदिर में मिसेज वर्ल्ड पंजाबन रोमी घई के द्वारा राशन वितरित किया गया।
इस अवसर पर कोजेनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबन इंडिया 2021 रोमी घई जो कि बतौर मुख्य अतिथि भी शामिल थी, उन्होंने संस्था संस्था के अध्यक्षा पूजा बक्शी को कहा कि वह बहुत अच्छा कार्य कर रही है और भविष्य में वह संस्था को अपना सहयोग पूरी तरह से देंगी वह भी चाहती हैं कि महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़े और वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके किसी की मोहताज ना रहे। साथ ही कार्यक्रम में अतुल लखनपाल सीनियर एडवोकेट, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ,अजय कौशिक एडवोकेट पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट,गायक, कलाकार व सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी,साथ में उनकी धर्मपत्नी रोज़ी सेठी और एरिया काउंसलर गुरप्रीत गाबी बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए।
संस्था की अध्यक्षा पूजा बख्शी ने बताया कि हमारी संस्था महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करती है। जिसके लिए संस्था समय-समय पर अनेक कार्य करती है जैसे मेडिकल कैंप लगाना, राशन डिसटीब्यूशन करना, काउंसलिंग एजुकेशन, हेल्थ , सारे क्षेत्रों में कार्य करती है। संस्था के सिलाई स्कूल में अनेक महिलाओं को महिलाओं को सिलाई सिखा कर अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की है। पूजा बक्शी ने कहा हम ड्वेल्पमेंट के अन्य कार्यक्रम करते रहते हैं। और जल्द ही एक हेल्थ एंड फिटनेस सेंटर जगतपुरा में शुरू होने जा रहा है। साथ ही हमारी संस्था महिलाओं के लिए रोजगार शुरू करने के काउंसलिंग सेंटर भी चला रही है। साथ ही समय-समय पर संस्था द्वारा कई अन्य जरूरत की सामग्री महिलाओं को वितरित की जाती है । जैसे कपड़े और कुछ घरेलू सामान साबुन तेल आदि जो भी हमारे डोनर उपलब्ध कराते हैं। जिस भी तरीके से बन पड़ता है महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा होने में मदद कर रहे हैं और कई महिलाओं को सेंटर की तरफ से अपना कारोबार शुरू करने के लिए सिलाई मशीन भी दी गई है।
बच्चियों को स्कूल जाने के लिए बाइसिकल भी दी है।और भी जिस प्रकार संस्था के पास व्यवस्था होती है महिलाओं की मदद की जाती है इस अवसर पर कोज़ेनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबन इंडिया 2021 रोमी घई ने महिलाओं को वुमन डे पर बधाई दी वा इंटरनेशनल वुमन डे के विषय में जानकारी दी और बताया जिस तरीके से पूजा बख्शी अपनी संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास कर रही हैं यह सराहनीय प्रयास है ,और महिलाओं को उनके साथ जुड़कर पूर्ण सहयोग देना चाहिए और इनका लाभ उठाना चाहिए एरिया काउंसलर गुरप्रीत गाबी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पास जो सहयोग होगा महिलाओं के लिए करेंगे सोनू सेठी , सेठी ढाबा के मालिक ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज को जो कुछ भी अपनी सेवाएं दे सके देनी चाहिए क्योंकि हमने जो कुछ पाया है वह समाज से ही पाया है हम भी संस्था को अपना सहयोग देंगे और लोगों से भी अपील की कि जिससे जो हो सके संस्था को सहयोग दें , संस्था अपने बलबूते पर बिना किसी विशेष बाहरी या सरकारी मदद के समाज में भलाई के काम कर रही है उनको जारी रख सके।
इंटरनेशनल वुमंस डे के अवसर पर कोजनूर मिसेज पंजाबन वर्ल्ड द्वारा सपना सोवत, रमनदीप कौर, गरिमा खूंगर ,रमन चतुर्वेदी ,सुप्रिया गोयल, रेणु जैसल ,सरोज बाला , साक्षी मुवाल, रेखा गुप्ता, रागिनी मिश्रा, सुनीता शर्मा , कृष्णा को सम्मानित किया जिन्हें ट्रॉफी दिए गए इस अवसर पर एम सी एम् डी ए वी कॉलेज की एच ओ डी प्रोफेसर रेनू बाला को भी सम्मानित किया गया। ,एम सी एम् डी ए वी कॉलेज की छात्रा दिशा और श्रुति ने मंच संचालक व एंकर की जिमेदारी का निर्वाह किया वा अपनी प्रतिभा से श्रोताओं को बांधे रखा। जिन्हें संस्था द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए।इस अवसर भारत भूषण कपिला ,रवि कुमार हरकेश राणा भी उपस्थित रहे वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी अजय कुमार गुप्ता , वित्त सचिव मंजू अष्ट और संजय कुमार, मधु भटनागर, सुदेश, मनसा ,वरिंदर पपला , जसपाल, आरती शर्मा ,नीरज भी उपस्थित थे।


