तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा स्पोर्ट्स डे मनाया गया….
तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी द्वारा आज 12 फरवरी को तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल में बच्चों का स्पोर्ट्स डे मनाया गया। जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने बच्चों को आशीर्वाद देकर यह कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों की गेम्स थी जिसमें फ्रॉग रेस और लेमन रेस और कई तरह की गेम थी, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने पार्टिसिपेट किया, खेलों के अलावा बच्चों ने कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम भी पेश किए। जिसमें इंडियन आर्मी की वेशभूषा में स्कूल के बच्चों ने आर्मी डांस प्रस्तुत किया।
आखिर में तथास्तु के बच्चों द्वारा “भिक्षा नहीं शिक्षा दो” के तहत एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें कि जो लोग बच्चों को बड़े होने से पहले ही मजदूरी करवाना शुरू कर देते हैं उस पर रोकथाम लगाने के लिए यह नाटक प्रस्तुत किया गया था। इस नाटक को देखकर सभी लोगों की आंखें भर आई और उपस्थित लोगों ने प्रण लिया है कि बच्चों से मजदूरी ना करवाकर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे। तथास्तु चैरिटेबल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दर्शना देवी ने बच्चों की हौसला अफजाई की।
डॉक्टर सरबजीत कौर चेयर पर्सन एवं फाउंडर ऑफ तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी ने मुख्य मेहमान सीएमओ डॉक्टर हरलीन कौर , सुखदेव चौधरी ( सोशल वर्कर ) अनिल जैन, अशोक तिवारी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया, तथास्तु कोर कमेटी के मेंबर सुनील ठाकुर, शिवानी ठाकुर, दविंदर कौर संधू , लकी रावल, एहसास रावल, अनमोल धीमान, स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा, गोल्डी ,उमा ग्रोवर ने सब लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने कि हमारे लिए अपना कीमती समय निकाला, कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर सरबजीत कौर ने सब लोगों से बच्चों की मदद करने की अपील करते हुए एक बार फिर सब का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।