चंडीगढ़ मेयर सरबजीत कौर ने किया डॉक्टर अभिषेक कपिला को सम्मानित….
चंडीगढ़ नगर निगम में मनाए गए 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर डॉक्टर अभिषेक कपिला को सम्मानित किया गया। डॉक्टर अभिषेक कपिला को यह सम्मान चंडीगढ़ निगम मेयर सरबजीत कौर की ओर से प्रदान किया गया है। इस अवसर पर निगमायुक्त आनंदिता मित्रा, सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा और डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता भी मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि डॉक्टर अभिषेक कपिला ने कोरोना काल में शहर के विभिन्न हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड सेन्टर में अपनी हेल्पिंग नेचर और काम के प्रति अपनी समर्पण भावना से सेवाएं दे महामारी में जिंदगी और मौत से झूझ रहे कोविड पेशेंट्स को इस बीमारी से लड़ने में अहम भूमिका अदा की।