सादगी और उल्लास से मनाया लोहड़ी का पर्व….
सादगी और उल्लास से मनाया लोहड़ी का पर्व, चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहब में लोहड़ी का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। गुरुद्वारा प्रमुख बाबा गुरदेव सिंह ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर जीवन की प्रार्थना करते हुए कहा कि जिस प्रकार लोहड़ी की आग अंधेरे को दूर करती है, उसी प्रकार लोगों के जीवन से अंधकार दूर हो तथा ज्ञान की रोशनी फैले तथा मानव और मानवता का समग्र प्रचार प्रसार हो। काबिले जिक्र है की गुरुद्वारा साहब में हर साल लोहड़ी का त्यौहार श्रद्धा से मनाया जाता है।